Jammu: शहीद DSP देविंद्र शर्मा के शहीदी स्मारक की तोड़फोड़, लोगों में रोष

5/22/2024 1:22:31 PM

आर.एस. पुरा ( मुकेश ) : सीमावर्ती क्षेत्र आर.एस. पुरा में शहीद डी.एस.पी. देविंद्र शर्मा के शहीदी स्मारक को बीती रात शरारती तत्वों द्वारा खंडित किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कुछ मानसिक रोगी शहर में घूम रहे हैं और उन्हें शक है कि कहीं शहीदी स्मारक उन्होंने तोड़ा हो। 

ये भी पढ़ेंः  Heat Wave की चपेट में जम्मू-कश्मीर, जानें आने वाले दिनों का हाल

समाज सेवक इंद्रजीत सूदन ने कहा कि शहीद देविंद्र शर्मा ने देश की खातिर शहादत का जाम पिया है ऐसे में उनके शहीदी स्थल की हिफाजत करना प्रशासन के साथ हर किसी का फर्ज है। गौरतलब है कि शाहिद देवेंद्र शर्मा ने कठुआ जिला के बनी इलाके में आतंकवादियों द्वारा बिछाई की आईडी विस्फोट में शहादत प्राप्त की थी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News