J-K Top 5 : कठुआ में फिर हुई मुठभेड़ तो वहीं इस तारीख से चलेगी Vande Bharat

Thursday, Mar 27, 2025-05:08 PM (IST)

1. Kathua में एक बार फिर शुरु हुआ Encounter, दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी
कठुआ में फिर से मुठभेड़ शुरु होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार कठुआ के जुथाना क्षेत्र में गोलीबारी जारी है।

2. Train To Kashmir पर बड़ी खबर : April की इस तारीख से चलेगी Vande Bharat
कटरा से श्रीनगर तक का ट्रेन में सफर का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि अब इस ट्रेन के शुरू होने की तारीख का गई है। 

3. वाहन चालकों के लिए Good News, इस दिन से खुल जाएगा Mughal Road
पुंछ-राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से कम समय में जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड 10 अप्रैल से यातायात हेतु खोल दी जाएगी।

4. Breaking : आतंकी यहां बैठकर Jammu को दहलाने की रचते थे साजिश, सुरक्षाबलों ने ठिकाने का किया भंडाफोड़
सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू डिवीजन के राजौरी जिले के थन्नामंडी क्षेत्र के मणियाल गली के जंगलों में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। 

5. Update Kathua Encounter: गोली लगने से SDPO बॉर्डर की हालत गम्भीर, GMC Jammu रैफर
कठुआ में चल रहे एनकाउंटर के दौरान  SOG के जवान के साथ-साथ एसडीपीओ बॉर्डर कठुआ धीरज सिंह कटोच को भी गोली लगी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News