Jammu Kashmir में हो रही ताजा Snowfall, जानें कब तक जारी रहेगी बर्फबारी
Saturday, Feb 01, 2025-12:09 PM (IST)
श्रीनगर/बारामूला(मीर आफताब/रिजवान मीर): कश्मीर के ऊंचे इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बर्फबारी के बाद जहां नजारा और खूबसूरत हो गया है वहीं लोगों के लिए दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि ये मौसम की स्थिति 4 फरवरी तक बनी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Good News : अब नहीं जाएगी सड़क हादसों में जान, जल्द पूरी हो रही यह टनल
जानकारी के अनुसार शोपियां के मैदानी इलाकों में 2-3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि इसके ऊंचे इलाकों में 8-12 इंच बर्फबारी हुई। कुलगाम और अनंतनाग जिलों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिसमें 1 सेमी से 2 इंच तक बर्फ जमी, जबकि इनके ऊंचे इलाकों में 12 इंच से अधिक बर्फबारी हुई।
यह भी पढ़ेंः इस रोड से सफर करने वाले Alert! बंद किया गया Main Road
पुलवामा के मैदानी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। कल से मध्य कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोनमर्ग, जोजिला दर्रे और दूधपटरी जैसे मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई। दूधपटरी में 1 फीट और सोनमर्ग में 1.5 फीट बर्फबारी हुई। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज, राजदान टॉप, जेड गली और साधना दर्रे जैसे ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई। हाल ही में बर्फबारी वाले उल्लेखनीय क्षेत्रों में बारामूला में लोदोवा राफियाबाद गुलमर्ग शामिल हैं। हालांकि इसके निचले इलाकों में बहुत हल्की बर्फबारी के साथ बारिश हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here