विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के बड़े अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़ें पूरी खबर
Thursday, Aug 29, 2024-12:39 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक तैयारियां तेज करते हुए निर्वाचन आयोग ने बारामूला और कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एस.एस.पी.) तथा हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) का तबादला करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों ने 2 ऑपरेशन दौरान इतने आतंकियों को किया ढेर
निर्वाचन आयोग ने श्रीनगर के आई.पी.एस. अधिकारी एस.एस.पी. आशीष मिश्रा को भी रिलीव करने की मंजूरी दे दी है। उन्हें जून 2023 में जम्मू-कश्मीर से दिल्ली पुलिस में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से उन्हें रिलीव नहीं किया जा सका था।
यह भी पढ़ें : J&K Elections : पहले चरण के लिए अलगाववादी बरकती सहित इतने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज
आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को श्रीनगर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा के एस.पी., एस.एस.पी. पद के लिए आई.पी.एस. अधिकारियों की एक सूची गुरुवार शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : कुपवाड़ा और राजौरी मुठभेड़ के बाद बढ़ाई गई इस जिले की सुरक्षा व्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर
आयोग ने आई.पी.एस. अधिकारी नलिन प्रभात को 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (संचालन और सुरक्षा) के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। वह वर्तमान में अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर हैं और 30 सितंबर तक विशेष महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के रूप में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, इतने आतंकी छिपे होने की संभावना
इसके अलावा अनंतनाग के उपायुक्त आई.ए.एस. अधिकारी सईद फखरुद्दीन हामिद की अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति अवधि को दो साल के लिए बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी गई। हामिद ने इस साल 8 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था।
यह भी पढ़ें : जम्मू के इस मुख्य रोड पर घटा भयानक सड़क हादसा, एक ने तोड़ा दम, 8 घायल
सूत्रों ने बताया कि बारामूला के एस.एस.पी. गुरिंदरपाल सिंह, हंदवाड़ा के एस.पी. दाऊद अयूब और कुपवाड़ा के एस.एस.पी. शोभित सक्सेना का तबादला कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here