Jammu Kashmir : जल्द शुरू हो रही है जम्मू-कश्मीर की मुगल रोड, लोगों में खुशी की लहर

3/24/2024 1:14:20 PM

 पुंछ (धनुज) : जम्मू-कश्मीर की मुगल रोड अब जल्द ही यातायात के लिए खलने वाली है। यहां से बर्फ हटाने का काम जोरों से चल रहा है। इसी के चलते विकास आयुक्त पुंछ यासीन एम चौधरी ने मुगल रोड का औचक दौरा कर बर्फ हटाने के काम का जायजा लिया। वहीं जिला विकास आयुक्त पुंछ द्वारा वहां कार्य कर रहे अधिकारियों/कर्मचारियों संग भेंट कर उनका कुशलक्षेम जान शुभकामनाएं भी प्रदान की गईं। गौरतलब है कि पुंछ-राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से कम समय में जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर सर्दियों के दिनों में भारी बर्फ पड़ती है और कई स्थानों पर ये बर्फ कई फीट तक पड़ती है जिसका कारण सर्दियों के कई महीनों तक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण मुगल रोड बंद रहती है। 

ये भी पढ़ेंः- डोडा पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब व लाहन बरामद

इस वर्ष मुगल रोड को जल्दी खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है और अगर आगामी दिनों में फिर से क्षेत्र में बर्फबारी नहीं हुई तो मुगल रोड मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक बहाल कर दी जाएगी और लोग इधर से उधर आवाजाही कर सकेंगे।
 

Neetu Bala

Advertising