जम्मू-कश्मीर में बदल रहा मौसम, कहीं बारिश और बर्फबारी तो कहीं तपिश महसूस कर रहे लोग

3/23/2024 12:33:22 PM

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव आ रहा है। इसके तहत कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। कुछ इलाकों में तो वीरवार रात से शुरु हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार दोपहर तक चला। वहीं जम्मू के लोगों ने बारिश के साथ-साथ तपिश भी महसूस की। 

यह भी पढ़ें :  अचानक तालाब में गिरा बच्चा, बचाने गई मां भी डूबी और फिर...

जानकारी के अनुसार जम्मू के कई इलाकों में दिन का तापमान अधिक पाया गया और लोगों ने तपिश महसूस की। वहीं कश्मीर के कई इलाकों गुलमर्ग, गुरेज, बालटाल, अमरनाथ पवित्र गुफा आदि में बर्फबारी देखने को मिली। वहीं जम्मू की बात करें तो यहां के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई लेकिन दिन के तापमान में भी बढ़ौतरी देखी गई। 

यह भी पढ़ें :  कश्मीर पुलिस ने सुलझाया हत्या का केस, 2 आरोपियों को किया Arrest

बता दें कि मौसम विभाग ने 23 से 26 मार्च के बीच हल्के बादल छाए रहने और आम तौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। और वहीं 27 मार्च से अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश और हिमपात होने का अनुमान है। 
 

Sunita sarangal

Advertising