Jammu Kashmir Accident: उत्तरी कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं में 3 पर्यटकों समेत 5 घायल

5/22/2024 3:00:11 PM

बारामूला ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के फिरोजपोरा तंगमार्ग इलाके में बुधवार को सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के दो पर्यटक समेत पांच घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपोरा इलाके में पेट्रोल पंप के पास एक दुर्घटना हुई, जब पंजीकरण संख्या जेके01एच 4183 और जेके05एल 6192 वाले दो वाहन आपस में टकरा गए, जिससे तीन पर्यटकों समेत पांच लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः  Jammu: अग्निशमन विभाग अलर्ट : गर्मी बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में हुआ इजाफा

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने घायल पर्यटकों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद अब्दिस सबूर पुत्र दामिन अली और फरीदा यास्मीन के रूप में की है।

ये भी पढ़ेंः Jammu पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, शराब की कई बोतलों के साथ 2 गिरफ्तार


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News