Heat Wave के चलते जानें Jammu का हाल, गर्मी से बेहाल लोग राहत पाने के लिए अपना रहे ये तरीके
Sunday, May 26, 2024-06:33 PM (IST)
जम्मू : मौजूदा समय में पूरा जम्मू हीट वेव की चपेट में है। संभाग में तेज धूप व गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। सूरज आग उगलने लगा है। इस कारण लोगों के साथ-साथ पशु पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं। रविवार दोपहर दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब रहा। तेज धूप के कारण लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना तक दुश्वार हो गया। रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी दोपहर के समय शहर की सड़कें व चौराहें सुनसान दिखे। लोग गर्मी से काफी परेशान रहे। गर्मी के मारे लोगों ने राहत पाने के लिए नहरों का सहारा लिया।
ये भी पढ़ेंः उप-राज्यपाल ने अनंतनाग लोकसभा सीट पर रिकार्ड मतदान के लिए दी बधाई
जम्मू के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गर्मी से बेहाल लोगों की रणवीर नहर में काफी भीड़ जुट रही है। गर्मी से निजात पाने के लिए बूढ़े, बच्चे और जवान सभी नहर में नहाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में हीट वेव का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने किसानों को कृषि कार्यों को जारी रखने की सलाह दी है। गर्मी से बचने के लिए विभाग ने आम जनता को गर्मी और तेज धूप में जाने से बचने और खूब पानी पीने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें ः Samba: इस दिन से शुरू होगा ऐतिहासिक बाबा सिद्ध गोरिया नाथ जी का मेला, जानें तारीख