Jammu : इन दुकानदारों पर कभी भी गिर सकती है गाज ! 2 पर हुई सख्त कार्रवाई

Sunday, Aug 03, 2025-07:32 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा )  : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की गाज गिरी है।  जिले की मंडी तहसील में प्रशासनिक दस्ते ने नियमों की अनदेखी एवं उल्लंघन के चलते दो दुकानों को सील कर आगे की कारवाई शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक राजस्व आयुक्त मोहम्मद सईद एवं तहसीलदार मंडी अशफाक हुस्सैन की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ते ने उपजिला अस्पताल मंडी का दौरा कर वहां का जायजा लिया इस बीच अधिकारियों ने अस्पताल के महतवपूर्ण क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया और उपचार हेतु आए लोगों से बात कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को जाना।

 इसके उपरांत अधिकारियों ने अस्पताल प्रबन्धन के अधिकारियों संग बैठक आयोजित कर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद कई अहम फैसले भी लिए, जबकि अधिकारियों ने तहसील मंडी स्थित दवाई की दुकानों का औचक दौरा कर वहां पर बिकने वाली दवाईयों तथा उनकी गुणवत्ता एवं तिथि को भी देखा। इस अवसर पर अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने के कारण दो दुकानों को भी सील किया और दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए हमेशा नियमों का पालन करने के लिए कहा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News