J&K : युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, निजी अंगों को भी किया क्षत-विक्षत

Thursday, May 22, 2025-11:22 PM (IST)

राजौरी (शिवन बक्शी) : राजौरी जिले के ख्वास इलाके के कागा गांव में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गांव के ही पुरुषोत्तम लाल पुत्र शेखर लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुरुषोत्तम के करीबी रिश्तेदार के अनुसार उसका शव मंगलवार सुबह उसके घर से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मृतक के शरीर पर कई गहरे घाव मिले हैं, और बताया जा रहा है कि हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसके निजी अंग भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इस निर्मम वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि जिस बेरहमी से हत्या की गई, वह किसी सामान्य व्यक्ति के बस की बात नहीं हो सकती। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News