J&K Weather: झमाझम बरसेंगे बादल, जानें कब होगी बारिश-बर्फबारी
Monday, Feb 03, 2025-08:00 PM (IST)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है। बीते दिनों जम्मू संभाग में घना कोहरा छाया रहा, लेकिन सोमवार को खिली धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत मिली। वहीं कश्मीर संभाग में भी बीते दिन ऊंचे पर्वती इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद सोमवार को कुछ हद तक मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ेंः डेढ़ साल का मासूम दर्दनाक हादसे का शिकार, मां का रो-रोकर बुरा हाल
विभाग के अनुसार 4 और 5 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा 5 फरवरी तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
विभाग द्वारा चिनाब घाटी और पीरपंजाल रेंज (दक्षिण कश्मीर) के ऊंचे इलाकों में 8 से 10 इंच से अधिक बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद मौसम में सुधार होगा। फिर 6 से 8 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
वहीं 9 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। फिर 10 से 11 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन व यातायात विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here