J&K: आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच नशे के खिलाफ जंग, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Saturday, Mar 29, 2025-02:26 PM (IST)

शोपियां ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार आतंकवाद विरोधी अभियान चलाकर आतंकवाद का सफाया करने में जुटी हुई है। इस बीच, पुलिस ने इस बुराई के साथ-साथ नशीली दवाओं के सौदागरों के खिलाफ भी युद्ध छेड़ दिया है। इस संबंध में शोपियां पुलिस ने जोरा शोपियां में एक नाके के दौरान पांच सौ ग्राम ब्राउन शुगर जैसे पदार्थ के दो पैकेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब ये लोग वहां पुलिस चौकी से गुजरे तो उन्होंने पुलिस से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने रणनीतिक तरीके से उन्हें पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ेंः J&K : कटरा के पास आतंकियों की हलचल, पुलिस व सैनिकों की पहुंची कई गाड़ियां
उनकी पहचान मुश्ताक अहमद और बशारत अली निवासी बधाल, राजौरी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी गई है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं यह किसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।
ये भी पढ़ेंः बांदीपुरा-गुरेज मार्ग 24 फरवरी से बंद, क्या आज ही खुल जाएगा रास्ता ?... पढ़ें Update
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here