J&K: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक गहरी खाई में गिरा… मची चीख-पुकार, हुई मौ.त

Tuesday, Nov 18, 2025-08:42 PM (IST)

रामबन: रामबन जिले के नचलाना क्षेत्र में मंगलवार को श्रीनगर–जम्मू नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक अचानक फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग ट्रक में फंस गए थे। सूचना मिलते ही क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), रामबन पुलिस और 23 आरआर के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।

कठिन पहाड़ी इलाके में रेस्क्यू अभियान चलाते हुए टीमों ने दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने बताया कि खाई काफी गहरी थी, जिसके कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया था, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से दो लोगों की जान बचाई जा सकी। मृतक की पहचान और अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News