जम्मू-कश्मीर में खुल रहे शराब के सैंकड़ों नए ठेके, लोगों में रोष
Friday, Mar 14, 2025-12:25 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में लोगों ने जम्मू-कश्मीर में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, ई-टैंडर रोकने, 2025-26 में नई शराब की दुकानों की बोली न लगाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया। लोगों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एल.जी. मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, 2025-26 में नई शराब की दुकानों की बोली लगाने के लिए ई-टैंडर रोकने की मांग की।
उन्होंने विधानसभा के सभी 90 सदस्यों से मंदिरों के शहर जम्मू, कटड़ा और कश्मीर में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पारित करने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू के कई बड़े कारोबारियों ने बाहरी शराब माफिया के साथ मिलकर शराब उद्योग पर कब्जा कर लिया है। प्रदेश में शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री चरम पर है जिसके चलते युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है।
प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण भी युवा नशे की ओर जा रहे हैं। जम्मू शहर के प्रत्येक बाजारों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। उन्होंने उमर सरकार से शराब सहित मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here