J&K: सरहदी इलाकों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, गांव वालों ने जताई शांति की उम्मीद
Friday, May 16, 2025-10:47 AM (IST)

परगवाल ( रोहित मिश्रा ) : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल छंटने के बीच सीमावर्ती इलाकों में जिंदगी फिर से पटरी पर लौटती नजर आ रही है। बोर्डर के पास लगते इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों को लौट आए हैं और उन्होंने अपना कामकाज भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Rain Alert: मौसम ने अचानक ली करवट... तेज आंधी के साथ होगी बारिश
सरहदी गांव के एक निवासी बोधराज शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी शुरू होने के बाद आसपास के इलाकों के ज्यादातर लोग घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए थे। अब उनमें से आदातर वापस आ गए हैं, लेकिन वे सतर्क हैं। कुल मिलाकर जीवन सामान्य है और हम अपने खेतों में वापस जा रहे हैं। किसानों ने खेतों ने खेतीबाड़ी शुरू कर दी है। गांव के बुजुर्ग आपस में हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति अब सामान्य है। हम आशा करते हैं कि संघर्ष विराम कायम रहेगा और शांति बनी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here