J&K : दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे Covid-19 के केस, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पाव
Friday, Jun 06, 2025-03:21 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में वीरवार को कोरोना के 2 नए मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 13 कोरोना के नए मामले सामने हैं। इन 13 मामलों में से 7 मामले अभी एक्टिव हैं जिनमें से 5 मामले कश्मीर व 2 मामले जम्मू में एक्टिव हैं। वीरवार को कश्मीर के बड़गाम जिले से 2 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
ये भी पढ़ेंः छुक-छुक करती Katra से रवाना हुई Vande Bharat, PM Modi ने दी हरी झंडी
अस्पतालों में लोगों को पहले से जारी कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना को लेकर चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं। कोरोना के लक्षण आम फ्लू की भांति ही है लेकिन ज्यादा दिन तक बुखार रहने पर तुरंत डाक्टर को दिखाएं और कोरोना का टैस्ट करवाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here