J&K : भारत-पाकिस्तान में हुए युद्ध के बाद कारोबार ठप्प, व्यापारियों ने सरकार से लगाई गुहार

Monday, Jun 09, 2025-06:53 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  बीते महीने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर घुस कर की गई सैन्य कार्रवाई तथा आतंकी इन्फ्रस्ट्क्चर को तहस नहस करने के बाद बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तान द्वारा जमकर की गई गोलाबारी के बीच दोनों मुल्कों के बीच हुए युद्ध में जहां सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ को उठाना पड़ा। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में पुंछ में 16 लोगों को जान गंवानी पड़ी कई दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए सैंकड़ों घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। जिस कारण लोगों को आर्थिक हानि भी उठानी पड़ी और लोगों को डर तथा तनाव के बीच विस्थापन की पीड़ा भी झेलनी पड़ी। वहीं दोनों मुल्कों के बीच हुए युद्धविराम के लगभग एक महीना पूरा होने के बाद भी पुंछ का स्थानीय कारोबार फर्श पर पहुंच गया है। बाजारों में रौनक एवं चहल-पहल ना के बराबर है और व्यापारी दिन भर ग्राहकों क़ा इंतजार करते थक रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  LoC के लोगों को सता रहा गोलाबारी का डर, जान बचाने के लिए कर रहे यह काम

आलम यह है कि माहौल की शांति के बाद भी व्यापार फर्श पर पहुंच गया है व्यापारियों को आर्थिक हानि का डर सताने लगा है स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस समय माहौल बिल्कुल शांत है और सबकुछ सामान्य दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके बाजार में  कोई भी काम नहीं है ग्राहकों की जबरदस्त कमी है किसी-किसी दिन तो हम लोग बिना बोहनी किए ही शाम को दुकान बंद कर घर लौट रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द सब ठीक होगा ओर हमारा व्यापार चलेगा ओर हमारे अच्छे दिन आएंगे क्योंकि व्यापारियों क़ा सबकुछ उनके व्यापार पर निर्भर करता है इससे ही हमने अपने परिवार का भरण पोषण करना होता है जो बैंकों से लोन लिया है उसकी किश्तें देनी होती हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें बैंक लोन में कुछ रियायत दी जाए ताकि उनकी कुछ परेशानी कम हो। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News