J&K : जोरदार धमाके से दहला जम्मू कश्मीर का यह इलाका, जांच में जुटा सुरक्षा बल

Thursday, Mar 20, 2025-11:46 PM (IST)

राजौरी ( शिवम): जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में ब्लास्ट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि राजौरी में एक धमाका जैसी आवाज़ तब सुनी गई जब एसओजी के जवान ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहे थे। धमाके के आकार का पता लगाया जा रहा है। यह घटना राजौरी के थानामंडी क्षेत्र में रिपोर्ट की गई है।

जानकारी अनुसार थानामंडी इलाके में ड्यूटी पर जा रहे SOG (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) के जवानों के पास एक तेज धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी। धमाके की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है और इसकी जांच जारी है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की पूरी तरह से पड़ताल कर रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस धमाके से किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। घटना घने जंगलों से घिरे देहरा की गली इलाके के पास हुई, जो थानामंडी उपमंडल के तहत आता है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी इस धमाके की सटीक प्रकृति और इसके पीछे की वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News