J&K: बालाकोट में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, इलाके में बना तनाव
Friday, Feb 14, 2025-02:42 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_40_304773461sdfsdfsdfsd.jpg)
पुंछ ( तनवीर सिंह ) : कल रात सुरक्षा बलों ने बालाकोट में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने मौके पर भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने जिला पुंछ के मेंढर तहसील के बालाकोट में जबरदस्त नाका लगा दिया है। जिसमें हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है व वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः J&K में फिर दिखी आतंकियों की हलचल, इलाके में फैली दहशत
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को बालाकोट सेक्टर के तरकुंडी इलाके में ही तलाशी अभियान के दौरान एक एंटी टैंक माइंस, तीन एंटी-पर्सनल एक्टिवेटर माइंस, तीन स्प्लिंटर माइंस, दो बैग, फावड़ा, रस्सी, एसडी कार्ड, ड्राई फ्रूट और अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुईं। वहीं सेना ने घुसपैठ के प्रयास को विफल करते तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं हालांकि सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः कटरा से कश्मीर तक Train : प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर, अधिकारियों को मिले निर्देश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here