"5 साल तक जम्मू-कश्मीर को चुनाव से दूर रखना तानाशाह की नीति"

3/15/2024 5:51:44 PM

साम्बा (अजय): लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कांगे्रेस ने पूरी तरह से तैयारी करना शुरू कर दी है और उसी को लेकर जिला प्रधान साम्बा संजीव शर्मा की अगुवाई में नड ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल भी मौजूद थे। इस दौरान जिला प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार किए गए और रसोई गैस का पूरा बजट खराब करके रख दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर सी.बी.आई., ई.डी. की रेड कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करें ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

वहीं पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए नारों को भाजपा जीत दर्ज करके भूल जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाई, पैंशन को खत्म कर दिया गया, आनलाइन के नाम पर पैसे की लूट चल रही है। वहीं विधानसभा चुनाव पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है, लेकिन चुनाव आयोज और केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि कब चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि तानाशाही तरीके से पांच साल तक जम्मू-कश्मीर को चुनाव से दूर रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः-  J&K: महाराष्ट्र जम्मू-कश्मीर में सरकारी गेस्ट हाउस बनाने वाला पहला राज्य

Neetu Bala

Advertising