बैसाखी से पहले किसानों को मिली खुशियां, सिंचाई विभाग ने नहर में छोड़ा पानी

4/12/2024 3:59:36 PM

जम्मू (मुकेश) : गांव दरप स्थित साइफन नहर का काम पूरा होने के बाद रणवीर नहर में कल पानी छोड़ दिया गया है। नहर में पानी छोड़े जान से किसानों में काफी खुशी देखी  जा रही है। साथ ही इस कार्य के सम्पूर्ण होने से सिंचाई विभाग की अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। गनीमत है कि वर्ष 2022 में साइफन नहर का हिस्सा बाढ़ की चपेट में आने के कारण बह गया था जिस कारण पानी की आपूर्ति आगे नहीं हो रही थी इससे किसान वर्ग को अढ़ाई सौ करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था । अब क्योंकि नहर में पानी छोड़ दिया गया है जिससे किसान वर्ग काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ेंः Breaking News:  कश्मीरी पंडितों को मिली राहत, अब वोट डालने के लिए उन्हें नहीं करना होगा ये काम

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कल नहर में पानी छोड़ा गया है। पहले इसका ट्रायल लिया गया जिसके बाद नहर में पानी छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि पहले टैंपरेरी स्ट्रक्चर बनाया गया था जिसके माध्यम से पाइपों के द्वारा पानी की आपूर्ती की जा रही थी, जो कुछ समय तक ही चल सकी, लेकिन अब परमानैंट स्ट्रक्चर तैयार किया गया है जिससे किसानों को आने वाले समय में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Neetu Bala

Advertising