पाक द्वारा गोलाबारी में उजड़ी मासूम जिंदगियां, 11 दिन बाद पिता को मिली बच्चों की मौ/त की खबर

Saturday, May 17, 2025-08:02 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा) : भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन "सिंदूर" के बाद पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के रिहायशी इलाकों में की गई आर्टिलरी गन से भारी गोलाबारी में मासूम जुड़वा भाई-बहन अयान और जोया की मौत हो गई। इस हादसे के 11 दिन बाद, जब गंभीर रूप से घायल पिता को अपने दोनों बच्चों की मौत की खबर मिली, तो वह फूट-फूटकर रोने लगे।

पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई इस गोलाबारी में पूरा परिवार चपेट में आ गया था। इस हादसे में अयान और जोया की मौके पर ही मौत हो गई थी। मां को मामूली चोटें आई थीं, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिता को इलाज के लिए जम्मू भेज दिया गया था।

PunjabKesari

शनिवार को, हादसे के 11वें दिन, जब पिता को बच्चों की मौत की खबर मिली, तो उनका कलेजा जैसे फट गया। अस्पताल में मौजूद लोग भी उनकी हालत देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाए। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से सदमे में हैं। मासूम बच्चों की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।  पूरा परिवार गहरे सदमे में है और गांव में सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News