J&K : धमाकों से दहला जम्मू कश्मीर का यह इलाका, भारतीय सेना का...

Tuesday, Dec 17, 2024-08:45 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में आज भारतीय सेना द्वारा हथियारों का प्रदर्शन व युद्ध अभ्यास किया गया। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के लद्दाख इलाके में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षण तोपों की गर्जना थी। 
इस अभ्यास का नाम अनलीशिंग फायरपावर ऑन आइसी हाइट्स रखा गया था। 

जानकारी अनुसार भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कोर के तहत फॉरएवर इन ऑपरेशन्स डिवीजन की तोपों ने अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। हर गोली सावधानीपूर्वक योजना और गहन प्रशिक्षण का प्रमाण थी। उनकी ताकत की गूंज बर्फीले इलाकों में दूर तक सुनाई दी, जो यह दर्शाता है कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती के लिए तैयार है और सीमाओं की सुरक्षा में अडिग है।


 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News