भारतीय सेना करेगी आतंकियों का खात्मा... पूरे इलाके को घेर चलाया Operation

Monday, Feb 24, 2025-07:43 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : सोमवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा व्यापक स्तर पर तालाशी अभियान चलाते हुए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को भारी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जम्मू कश्मीर पुलिस तथा स्पेशल ओप्रैशन ग्रुप के दस्ते ने जिले की मेंढर तहसील में भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों फम्नाद, कीकर मोड़, जब्दन गली, हरनी, गुर्साइ तथा कसबलाड़ी क्षेत्रों में एक साथ तालाशी अभियान चलाते हुए अधिकारियों की मौजूदगी में चप्पे-चप्पे को खंगालते हुए मुख्यमार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की भी सघन तालाशी ली। 

ये भी पढ़ेंः  Jammu News: Palace में गोलियां चलाने वाले Wanted अपराधी गिरफ्तार

इसके साथ ही सुरक्षाबलों द्वारा सुरन्कोट तहसील के बफलियाज तथा आस-पास के क्षेत्रों में एवं जंगल वाले क्षेत्रों में बड़े स्तर पर तालाशी अभियान चलाया और भारी संख्या में मौजूद सुरक्षाबलों इलाकों को खंगालते हुए पूरे जंगल के क्षेत्र में दबिश दी। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों द्वारा लगातार क्षेत्र में दबिश दी जा रही थी। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा काफी समय से लगातार आतंकियों के सफाए हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें कई स्थानों पर आतंकी ठिकाने भी ध्वस्त किए गए और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News