Kashmir के बीरवाह बडगाम में आगजनी, क्लीनिकल प्रयोगशाला और आवासीय घर जलकर हुए खाक

Monday, May 27, 2024-05:24 PM (IST)

बडगाम ( मीर आफताब ) : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। आग की घटनाओं में एक आवासीय घर, एक क्लीनिकल प्रयोगशाला और एक जिम सेंटर जलकर खाक हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीरवाह अस्पताल के बाहर एक इमारत में क्लीनिकल प्रयोगशाला, जिम सेंटर और एक अधिवक्ता का चैंबर था, जो सोमवार को भोर में आग की घटना में जलकर खाक हो गए।

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Amaranth Yatra: दुकानदारों में  उत्साह, रघुनाथ बाजार में  Registration Counter खोलने की उठाई मांग

क्लीनिकल प्रयोगशाला के मालिक ने बताया कि आग में उनके सभी उपकरण और अन्य सामान नष्ट हो गए। आदिल अहमद ने  बताया कि उसने बैंक से कर्जा लेकर यह निजी क्लीनिकल प्रयोगशाला शुरू की थी, लेकिन इस आगजनी में सब कुछ जल कर राख हो गया। उन्होंने सरकार और आम जनता से मदद मांगी है। पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
 
जबकि दूसरी घटना में बीरवा के चर्मजरू गांव में शब्बीर अहमद पॉल नामक व्यक्ति का आवासीय मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News