Doda में शांति समिति की अहम बैठक, लोगों ने प्रशासन से रखी यह मांग
Thursday, Sep 11, 2025-09:44 PM (IST)

डोडा (पारूल दुबे): जिला पुलिस कार्यालय डोडा में शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज श्रीधर पाटिल (आईपीएस) ने की। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह (आईएएस), एसएसपी डोडा संदीप कुमार मेहता (जेकेपीएस), अतिरिक्त डीसी डोडा, डीएसपी मुख्यालय डोडा, तहसीलदार डोडा और थाना प्रभारी डोडा भी मौजूद रहे।
बैठक में डोडा शहर के 40 से अधिक सम्मानित नागरिकों ने हिस्सा लिया। लोगों ने हाल ही में आई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्य जल्द शुरू करने और जिले में सामान्य स्थिति बहाल करने की मांग रखी।
नागरिकों ने हालात पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रशासन को कई सुझाव दिए और अपील की कि प्रभावित लोगों तक राहत तुरंत पहुंचाई जाए। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि डोडा में शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने में समाज पूरा सहयोग देगा और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देगा।
बैठक को प्रशासन, पुलिस और आम जनता के बीच संवाद और भरोसा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया। इस दौरान डीआईजी पाटिल, डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी डोडा ने अब तक शांति बनाए रखने में समाज की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने लोगों से शांति कायम रखने और भाईचारे की भावना को और मजबूत करने की अपील की ताकि डोडा का भविष्य शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बन सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here