श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना, Amarnath Yatra मार्ग में बड़ा बदलाव

Wednesday, Jul 30, 2025-10:52 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (उदय): हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर जरूरी मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसके कारण 1 अगस्त से यात्रा केवल बालटाल मार्ग से जारी रहेगी। इस संबंध में कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने जानकारी दी कि भारी बारिश के कारण पहलगाम मार्ग पर कई स्थानों पर नुकसान हुआ है, जिसे दुरुस्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 30 जुलाई को भारी बारिश के कारण दोनों आधार शिविर – बालटाल और चंदनवारी/नुनवान से यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। हालांकि, अब बालटाल मार्ग को सुरक्षित पाकर प्रशासन ने इसी मार्ग से यात्रा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अधिकृत मार्गों का ही उपयोग करें और मौसम की जानकारी लेकर यात्रा करें। साथ ही, सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और पहलगाम मार्ग को जल्द से जल्द पुनः शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे संयम बनाए रखें और यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News