पाक में बैठे 2 आतंकी हेंडलरों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का Action, की यह कार्रवाई
Wednesday, Aug 28, 2024-11:35 AM (IST)
कुपवाड़ा(मीर आफताब): कुपवाड़ा पुलिस ने आज एक महत्वपूर्ण घटना में पाकिस्तान से सक्रिय 2 आतंकवादी संचालकों की संपत्ति कुर्क की। 2 कनाल और 6 मरला जमीन असद मीर, पुत्र दिया मीर और मंजूर अहमद कुरैशी उर्फ मीर, पुत्र अब्दुल रशीद कुरैशी के स्वामित्व में है, जो दोनों कुपवाड़ा के जुमगंद के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, इन शख्सियतों को सौंपी चुनाव की कमान
पुलिस स्टेशन त्रेहगाम की एफ.आई.आर. संख्या 25/2023 की जांच के बाद कुर्की की गई। व्यापक खुफिया जानकारी जुटाने और सावधानीपूर्वक जांच के माध्यम से, पुलिस ने आतंकवादी संचालकों की संपत्ति की पहचान की और उसके बाद उसे कुर्क किया।
यह भी पढ़ें : बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों सहित लश्कर के 3 आतंकी मददगार गिरफ्तार
कुपवाड़ा पुलिस द्वारा की गई इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य इन संचालकों के अवैध नेटवर्क को बाधित करना और आगे भी आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की उनकी क्षमता को प्रतिबंधित करना है। यह उल्लेख करना उचित है कि दोनों व्यक्ति केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here