पल में राख हो जाता Kashmir का यह इलाका, सुरक्षाबलों को मिला खतरनाक IED

Wednesday, Apr 09, 2025-03:23 PM (IST)

कुपवाड़ा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के विलगाम के हफरदा गांव में सुरक्षाबलों द्वारा एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ेंः कृप्या ध्यान दें! Indian Railways का बड़ा फैसला, Train Ticket को लेकर जारी हुए नए नियम

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2 राजपूत रेजिमेंट की एक रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) ने इलाके में नियमित गश्त के दौरान सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी। बारीकी से निरीक्षण करने पर सैनिकों ने पाया कि यह एक प्लांटेड IED था, जिसका वजन लगभग 12 किलोग्राम था।

यह भी पढ़ेंः Gold खरीदने का है Plan तो पढ़ लें यह खबर, 60,000 से भी नीचे गिर जाएगी कीमत

पता लगने के बाद ROP ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। इसके तुरंत बाद हंदवाड़ा पुलिस का विशेष अभियान समूह (SOG) मौके पर पहुंचा और इलाके की सुरक्षा में सेना के साथ शामिल हो गया।

यह भी पढ़ेंः गर्मी से मिलेगी राहत, Jammu Kashmir में होगी भारी बारिश व बर्फबारी, Alert जारी

बिना किसी देरी के एक बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया और IED को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इसके चलते एक भयानक घटना होने से बच गई। बाद में इलाके की गहन तलाशी ली गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अतिरिक्त खतरा तो नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Breaking : Jammu Kashmir विधानसभा में गरमाया माहौल, सभी भाजपा विधायकों के साथ अकेड़े भिड़ गए AAP MLA मेहराज मलिक

अधिकारियों ने कहा कि अगर डिवाइस फट जाता तो इससे जान-माल का काफी नुकसान हो सकता था, क्योंकि इस रास्ते का इस्तेमाल अकसर सुरक्षाबलों और नागरिकों दोनों द्वारा किया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News