"कार्यकर्ताओं से चर्चा करके ही कोई निर्णय लूंगा": उस्मान मजीद

Sunday, Aug 18, 2024-04:26 PM (IST)

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : अपनी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और बांदीपोरा के विधायक उस्मान मजीद ने रविवार को बांदीपुरा में कहा कि वे कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद ही किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेंगे।

बांदीपोरा में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उस्मान मजीद ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों का राजनीतिक दलों में आना-जाना आम बात है, यह उनकी पसंद है कि वे कहां सहज महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ेंः  J&K विस चुनाव:  इस दिन होगी नैशनल कांफ्रैंस की बैठक, CM सहित अन्य उम्मीदवारों की होगी घोषणा

कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर मजीद ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और कहा कि चुनाव से पहले या बाद में किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने का कोई भी निर्णय जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बात करके लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  'DPAP' के बाद अब इस पार्टी को लगा झटका, वरिष्ठ नेता ने टिकट के जुगाड़ में बदला पाला

"अगर मेरे कार्यकर्ता मुझे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का सुझाव देते हैं या वे कहते हैं कि वे चुनाव से पहले या बाद में किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होंगे तो मैं ऐसा करूंगा।"

 उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दलों पर लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है क्योंकि वे अपने वादों पर खरे नहीं उतरते। "कश्मीरी लोग सब कुछ समझ चुके हैं, वे पिछले 70 सालों से इन नेताओं के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं।" गौरतलब है कि माजिद ने इस महीने की शुरुआत में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिससे जिले में विवाद भी हुआ था क्योंकि जिला अध्यक्ष सहित कुछ सदस्यों ने दावा किया था कि वह पार्टी का हिस्सा होंगे।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए