आग की भेंट चढ़ा आशियाना, लाखों का नुक्सान

6/22/2024 7:23:57 PM

बसोहली : बसोहली शहर के वार्ड नम्बर-9 में एक मकान में आग लग गई। इससे मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है।मकान के मालिक सुरजीत चौहान ने बताया कि मकान में शनिवार दोपहर को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और कमरे के अंदर से धुआं उठने लगा। आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए और अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए।

ये भी पढ़ेंः महिला के साथ मारपीट का Video हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार

 

वहीं पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक लोग बाल्टियों से पानी भरकर एवं अन्य संसाधनों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन मकान में रखे कपड़े, फ्रिज, बैड व अन्य सामान जल गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News