J&K : छात्रों की लगी मौज, इन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
Sunday, Apr 20, 2025-10:59 PM (IST)

जम्मू : ज़िला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 21 अप्रैल 2025 सोमवार को बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) रामबन ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि मौसम खराब होने की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 21 अप्रैल 2025 सोमवार के दिन बंद रहेंगे। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अभिभावकों और स्कूलों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी जरूरी सूचना के लिए संपर्क में रहें।
वही दुसरी ओर जिला प्रशासन पुंछ ने भी खराब मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 21 अप्रैल 2025 सोमवार को छुट्टी की घोषणा की है।मुख्य शिक्षा अधिकारी, पुंछ द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि क्षेत्र में मौसम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।