ऐतिहासिक मुगल रोड राजनीतिक दलों  व उम्मीदवारों के लिए बनी जी का जंजाल, पढ़ें पूरी खबर

4/15/2024 6:31:11 PM

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : लंबे समय बाद यातायात के लिए खोली गई ऐतिहासिक मुगल रोड एक बार फिर एतहियात के तौर पर बंद कर दी गई है। लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे प्रतिष्ठित एवं हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली सीट अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट है। एक और जहां भाजपा उम्मीदवार की घोषणा को लेकर असमंजस की स्थिति में है वहीं इस सीट पर मौसम की करवट भी उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के लिए परेशानियों का कारण बन रही है। मुगल रोड को फिर से बंद कर देने के चलते चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर राजनीतिक पार्टियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः  Srinagar: फारूक अब्दुल्ला के भविष्य में चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले उमर अब्दुल्ला
 
गौरतलब है कि पहली बार वर्चस्व में आए इस लोकसभा क्षेत्र में कश्मीर घाटी के अनंतनाग, शोपियां व जम्मू संभाग के राजौरी तथा पुंछ जिले आते हैं। इन सीटों पर प्रचार के लिए राजनीतिक दलों को कश्मीर एवं जम्मू संभाग के दोनों क्षेत्रों में आना-जाना पड़ेगा, जिसके लिए ऐतिहासिक मुगल रोड प्रमुख एवं महतवपूर्ण मार्ग है। जिसके द्वारा राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं नेता जम्मू तथा कश्मीर दोनों संभाग में आकर जनसभाओं का आयोजन तथा प्रचार-प्रसार कर सकते हैं, परंतु बीते कुछ दिनों से जिले में हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण हाल ही में लगभग 4 महीने बाद यातायात हेतु खोली गई ऐतिहासिक मुगल रोड ऐहतियात के तौर पर एक बार फिर से बंद कर दी गई है। जबकि इसी सप्ताह अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे जिसके बाद चुनाव प्रचार जोरदार ढंग से शुरू हो जाएगा, परंतु जिस प्रकार का मौसम बना है और मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है ऐसे में अनंतनाग- राजौरी लोकसभा सीट पर प्रचार-प्रसार एक बड़ी चुनौती होगा क्योंकि 7 मई को इस सीट पर मतदान भी होना है।

Neetu Bala

Advertising