Hiranagar की बेटी ने J&K का नाम किया रोषण, भारत भूषण 2024 से सम्मानित
Tuesday, Dec 24, 2024-02:47 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश): जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ के दयाला चक, कड़ेतर गांव की बेटी अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सुमन वर्मा जो वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ) में श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात हैं, को ‘भारत भूषण 2024’ के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें 22 दिसंबर को भोपाल में आयोजित समारोह में पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
सुमन वर्मा ने साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माऊंट किलिमंजारो और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एल्ब्रस को सफलतापूर्वक फतेह किया।
भोपाल में आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में देशभर से कई प्रतिष्ठित हस्तियां और गण्यमान्य लोग शामिल हुए। समारोह में पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह, जो देश के सभी प्रधानमंत्रियों से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, ने सुमन को यह पुरस्कार प्रदान किया।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: आरक्षण पॉलिसी पर छात्रों से मिले CM Omar, कही ये बात
सुमन के माता-पिता और परिजनों ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। सुमन वर्मा का यह साहसिक सफर उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। उनकी यह उपलब्धि दिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। अपने सम्मान के बाद सुमन ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं इस सम्मान को उन सभी के साथ सांझा करती हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं युवाओं से कहना चाहती हूं कि अपने सपनों का पीछा करें और कभी हार न मानें।
सुमन वर्मा इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने 2023 में माऊंट किलिमंजारो और 2024 में माऊंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराकर इतिहास रचा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here