खराब मौसम के कारण कटड़ा-सांझीछत के बीच स्थगित रही हेलीकाप्टर सेवा

3/3/2024 4:34:05 PM

कटड़ा: खराब मौसम का असर शनिवार को भी आधार शिविर कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर देखने को मिला। जिसके चलते कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा भी प्रभावित रही। खराब मौसम व बिजली व्यवस्था प्रभावित होने का असर बैटरी कार सेवा पर भी देखने को मिला। जिसके चलते मां भगवती के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं मुरम्मत के चलते बंद की गई भवन-भैरो घाटी रोपवे सेवा शनिवार को भी बंद रही।

आधार शिविर कटड़ा में बारिश के चलते मां भगवती के दर्शन करने आए श्रद्धालु बरसाती व गर्म कपड़े पहने यात्रा मार्ग की ओर बढ़ते नजर आए। जबकि कुछ श्रद्धालु बारिश के कारण दिनभर होटलों में दुबके रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कहा कि बिजली गुल होने व मौसम खराब होने के चलते बैटरी कार सेवा को एहतियातन बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि भवन-भैरो घाटी रोपवे सेवा का मुरम्मत कार्य लगभग मुकम्मल हो गया है। रविवार सुबह से भैरो घाटी रोपवे सेवा श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- Modi In Kashmir: श्रीनगर दौरे से पहले कश्मीर में High Alert

Neetu Bala

Advertising