Udhampur में झमाझम हुई बारिश, मौसम हुआ सुहावना, किसानों के खिले चेहरे
Thursday, Jul 18, 2024-06:44 PM (IST)
ऊधमपुर ( रमेश ) : ऊधमपुर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी व उमस का प्रकोप चल रहा था तथा लोग इस उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे। बिजली की खपत बढ़ गई थी, जिससे ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड हो जाने के कारण बिजली की बार-बार कटौती हो रही थी। वहीं देर शाम को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली तथा पूरी रात व सुबह रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में कमी आई तथा लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर High Court बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव Arrest, PSA कानून के तहत हुई गिरफ्तारी
यह बारिश किसानों के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है, क्योंकि इस समय धान की फसल की रोपाई का कार्य चल रहा है, जिससे पानी की काफी जरूरत थी। वहीं दूसरी ओर इस बारिश से किसानों द्वारा लगाई सब्जियों को काफी फायदा होगा। वैसे ही इस समय सब्जियों की आमद कम होने से सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं।
ये भी पढ़ेंः LG Manoj Sinha ने अनंतनाग में आयोजित विशेष समारोह में लिया भाग