बर्फ की चादर ओढ़े गुलमर्ग में Tourists की रौनक, दिखा Winter Wonderland का नजारा
Thursday, Jan 01, 2026-02:40 PM (IST)
बारामुल्ला/गुलमर्ग (रेजवान मीर): गुलमर्ग में इन दिनों बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फ का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस दौरान पर्यटकों का कहना है कि गुलमर्ग घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत और बेहतरीन पर्यटन स्थल है।

पर्यटकों ने कश्मीर की तारीफ करते हुए कहा कि यह जगह बहुत ही सुंदर है और यहां आकर उन्हें खास खुशी महसूस हो रही है। एक पर्यटक ने बताया कि उन्हें लंबे समय से लाइव बर्फबारी देखने की इच्छा थी, जो गुलमर्ग आकर पूरी हो गई। पर्यटकों ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है और सुरक्षाबल उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं, जिससे वे खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
