एक बार फिर बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे, थमे गाड़ियों के पहिए

4/12/2024 4:02:08 PM

जम्मू-कश्मीर(रविंदर): जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा सूचना दी जा रही है कि हाईवे पर पहाड़ खिसकने के कारण मुख्य मार्ग बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें :  उधमपुर पहुंचे PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, विधानसभा चुनावों सहित कई मुद्दों पर बोले प्रधानमंत्री

ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते बताया कि खूनी नाला के पास भारी भूस्खलन हुआ है। इस दौरान बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ों से खिसक कर नेशनल हाईवे पर गिर गए हैँ। पुलिस ने लोगों से हाईवे की ओर न जाने की अपील की है। इस भूस्खलन से खूनी नाला के दोनों ओर हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। विभाग ने मुख्य मार्ग को साफ करने का काम शुरू कर दिया है लेकिन तब तक यात्रियों को इस ओर आने की मनाही है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग देने की अपील की है।

Sunita sarangal

Advertising