आजादी के बाद किशन गंगा के तट पर आरती का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लगाई भक्ति की डुबकी

4/11/2024 1:10:15 PM

 कुपवाड़ा/कश्मीर (मीर आफताब):  उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टेटवाल में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किशन गंगा के तट पर आजादी के 75 वर्षों में पहली बार गंगा आरती आयोजित की गई।  माता शारदा मंदिर पहुंचे तीर्थयात्रियों ने किशनगंगा नदी के तट पर नवनिर्मित घाट पर आरती में भाग लिया। आरती का नेतृत्व सेव शारदा कमेटी कश्मीर के संस्थापक रविंदर पंडिता ने किया।  रविंदर पंडिता ने कहा कि यह घाट भारत और पाकिस्तान के विभाजन से पहले अस्तित्व में था।  लेकिन फिर पाकिस्तान के आक्रमण के बाद यहां पूजा बंद हो गई। अब एक बार फिर से मंदिर और घाट का जीर्णोद्धार किया गया है। भविष्य में इस पारंपरिक घाट पर आरती के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Katra News: दुर्गा पूजा में प्रतिदिन दिख रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिल रहा विशेष लाभ

ये भी पढ़ेंः- J&K Weather:मौसम को लेकर नई Update, जानिए किन इलाकों में होगी बारिश व बर्फबारी

Neetu Bala

Advertising