J&K : जम्मू कश्मीर में बड़ी घटना, इस इलाके में चली गोलियां, तीन घायल
Monday, Mar 10, 2025-11:09 PM (IST)

जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के कठुआ में गोलियां चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कठुआ के पास स्थित बड्डी तलाई क्षेत्र में एक विवाद के दौरान गोलीबारी हुई है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान नेक मोहम्मद, बिट मोहम्मद और वली मोहम्मद के रूप में हुई है। उन्हें उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, कठुआ ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ कठुआ, संदीप चिब मौके पर पहुंचे तथा अस्पताल में दाखिल घायलों का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।