Udhampur में आग ने मचाया तांडव, भारी नुकसान
Saturday, Mar 08, 2025-08:03 PM (IST)

ऊधमपुर : ऊधमपुर से 10 किलोमीटर दूर गढ़ी क्षेत्र में स्थित गुप्ता हार्डवेयर के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे काफी नुक्सान होने का अंदेशा है।
जानकारी के अनुसार गढ़ी स्थित गुप्ता हार्डवेयर के गोदाम में लोगों ने आग लगी देखी तो उन्होंने तुरंत मालिक को सूचित करने के साथ-साथ दमकल विभाग को सूचित किया। वहीं जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा आग को फैलने से रोका गया। आग से हुए नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इस Route पर फिर शुरू हुई Vande Bharat
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here