Jammu के इस इलाके में कभी भी लग सकती है आग, बढ़ी चिंता

Wednesday, Apr 16, 2025-02:50 PM (IST)

जम्मू(मुकेश): जम्मू के आर.एस.पूरा में गर्मी के मौसम में गेहूं की फसल पक चुकी है और खेतों में आग लगने की घटनाओं को लेकर किसानों में भारी चिंता है। किसानों का कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लचीली तारें अकसर आग लगने का कारण बनती हैं। इसके अलावा भी कई कारणों से खेतों में आग लगने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ेंः Train में सफर करने वालों की लगी मौज, अब नहीं होगी पैसों की कमी

किसान नेता सुभाष दसगोत्रा ने बताया कि हर साल सैकड़ों एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ जाती है, लेकिन किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिलता। उन्होंने सरकार से मांग की कि फसल बीमा योजना में आगजनी को भी शामिल किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं में किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने सुझाव दिया कि हर पंचायत स्तर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की जाएं, ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके और किसानों का नुकसान रोका जा सके।

 

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के Students अब नहीं जा पाएंगे Picnic पर! शिक्षा मंत्री ने जारी किए सख्त निर्देश

इस बीच बिजली विभाग के ए.ई.ई. गुलशन शर्मा ने जानकारी दी कि सभी जूनियर इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खेतों का निरीक्षण करें। जब तक फसल कटाई पूरी नहीं हो जाती तब तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाए। इसका उद्देश्य किसानों की फसलों को संभावित नुकसान से बचाना है।

 

यह भी पढ़ेंः हाय गर्मी! Jammu Kashmir में लोगों को कब मिलेगी राहत, पढ़ें Weather Update

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News