कटड़ा में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला सामान

5/30/2024 9:48:14 AM

कटड़ा(अमित): कटड़ा के मत्याल क्षेत्र में स्थित कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के एस.ओ. विजय कपवलिया के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे के कड़े प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है। पर दुकान में पड़ा कबाड़ का सामान धू-धू जलकर राख हो गया।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News