बेरहमी से किसान की हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया मामला, आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Nov 15, 2025-06:03 PM (IST)

जम्मू  (तनवीर ) : कानाचक्क पुलिस ने क्षेत्राधिकार में हुई हत्या के मामले की गुत्थी कुछ ही घंटों में सुलझा कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या भूमि विवाद के चलते की गई थी।
पुलिस के अनुसार मामला 14 नवम्बर का है, जब विक्रम सिंह अपनी पत्नी के साथ खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान भूमि के मालिकाना हक को लेकर अन्य परिवार के साथ उनका विवाद हो गया। बहस ने उस समय उग्र रूप धारण कर लिया जब आरोपी रणजीत सिंह जबरन अपना ट्रैक्टर लेकर खेतों में घुस आया और विक्रम सिंह व उनकी पत्नी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। दोनों को घायल अवस्था में छोड़ आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों पति-पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां विक्रम सिंह ने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। जबकि उनकी पत्नी वैष्णो देवी का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए