J&K : इस इलाके से विस्फोटक सामग्री बरामद, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका
Sunday, May 04, 2025-11:02 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी) : जिले के चिंगुस-कनेटी गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान को दो मोर्टार शेल मिले। यह शेल उस समय मिले जब किसान ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था।
सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मोर्टार शेल को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों शेल पुराने और जंग लगे हुए थे, लेकिन फिर भी खतरनाक हो सकते थे। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और सुरक्षाबलों का धन्यवाद किया। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की कोई वस्तु दिखे, तो तुरंत सूचना दें और खुद उसे छूने की कोशिश न करें।