Breaking News: Kulgam में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

Thursday, Dec 19, 2024-10:33 AM (IST)

कुलगाम ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि 2 जवान घायल हुए हैं।  इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस और सेना की टीमें मिलकर कार्रवाई कर रही हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहीबाग के कद्दर गांव में मुठभेड़ में पांच अज्ञात आतंकवादी मारे गए और दो सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं  जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में “विश्वसनीय इनपुट” मिलने के बाद रात के समय कद्दर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

PunjabKesari

 ऑपरेशन के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि वे इलाके में किस मकसद से आए थे। इस बीच, इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

सुरक्षा बलों द्वारा हिबाग इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। ड्रोन और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है। स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने और मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News