बिजली विभाग का चला डंडा, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई

3/16/2024 3:33:58 PM

जम्मू-कश्मीर (धनुज): बिजली विभाग द्वारा शनिवार को विशेष अभियान के तहत बिजली चोरी करने एवं नियमों क़ा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। यह अभियान विशेष तौर पर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में चलाया गया, जहां पर सबसे पहले लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे लोड की जांच की गई, जिसके बाद जिन लोगों की लोड कम था उन्हें क्षमता के अनुसार लोड रिवाइज करवाने के लिए कहा गया, जबकि लोगों के बिल की जांच कर ज्यादा भारी बिलों का मौके पर भुगतान भी करवाया गया। वहीं बिल न भरने वालों के कनेक्शन भी काटे गए। विभागीय दस्ते ने इस अभियान के दौरान कई अवैध कनेक्शन काटे, जबकि लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।

ये भी पढ़ेंः- Jammu News: पुलिस ने अढ़ाई करोड़ की हेरोइन के साथ 2 को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Neetu Bala

Advertising