बॉलीवुड ऐक्ट्रेस Shilpa Shetty के घर सुबह-सुबह मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

Friday, Nov 29, 2024-02:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) व उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर पर ED ने रेड की है। बताया जा रहा है कि ED ने आज सुबह 6 बजे Shilpa Shetty के सांताक्रूज स्थित घर में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, Shilpa Shetty के पति Raj Kundra पर छापेमारी के कारण पोर्नोग्राफी मामला बताया जा रहा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि ED ने सिर्फ Raj Kundra ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े कई अन्य लोगों पर छापेमारी की है। आपको बता दें कि, अश्‍लील फिल्‍मों (पोर्नोग्राफी) के मामले में राज कुंद्रा पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 2021 में Raj Kundra पर कथित तौर पर पोर्नोग्राफी के आरोप लगे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तब वह  2 साल जेल में भी रहे थे। 

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया, लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं। इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापेमारी की है।

PunjabKesari

पंजाब के लुधियाना से है खास कनेक्शन

जाने-माने बिजनेसमैन व बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस Shilpa Shetty के पति Raj Kundra का पंजाब से खास कनेक्‍शन रहा है। वह मूल रूप से पंजाब के Ludhiana के निवासी है। राज कुंद्रा के पिता की ल‍ुधियाना में फैक्‍टरी थी और बाद में उनका परिवार लंदन (London) चला गया था। Raj Kundra का जन्म हालांकि लंदन में हुआ, लेकिन उनके पिता बालकिशन कुंद्रा पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना के निवासी थे। बाल किशन कुंद्रा की माता रानी चौक स्थित कुंद्रा डाइंग फैक्‍ट्री थी। वह काफी लंबे समय तक इस फैक्टरी को चलाते रहे। जानकारों का कहना है कि बाल किशन कुंद्रा लंदन चले गए और वहां उन्होंने एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में अपनी छवि बनाई।

PunjabKesari

शादी के बाद आए थे पंजाब

बिजनेसमैन  Raj Kundra शिल्पा शेट्टी के साथ शादी के बाद फव्वारा चौक में अपनी ही ज्वैलरी चेन के 5वें शोरूम का उद्घघाटन करने मई 2014 में आए थे। इस दौरान रिश्तेदारों के साथ समय व्यतीत करने के बाद मुंबई वापस लौट गए थे। उसके बाद वह कभी लुधियाना नहीं आए। लेकिन Shilpa Shetty इस साल मुख्यमंत्री भगवंत मान के हलके संगरूर के धूरी पहुंची थी जहां उन्होंने प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुरिंदर सिंह निज्जर द्वारा आयोजित एक नेत्र दान शिविर में भाग लिया।
 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News