जम्मू-कश्मीर में ED का एक्शन, बैंक धोखाधड़ी मामले में करोड़ों की संपत्तियां कीं कुर्क

3/12/2024 11:44:21 AM

श्रीनगर: जांच एजैंसी प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने जम्मू-कश्मीर में बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्तियां कुर्क कीं। जानकारी के अनुसार कुर्क की गई संपत्तियां मैसर्स निखा ऑर्नामैंट्स के इसफाक अहमद जरगर, मैसर्स जे.के. गोल्ड ज्वैलरी के खलील अहमद मुगल, मैसर्स राफ राफ टूर्स एंड ट्रैवल के मोहम्मद अशरफ देव और मैसर्स सैयद टूर्स एंड ट्रैवल्स के मोहम्मद सैयद कौसर नियाजी की बताई जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग का दल जम्मू-कश्मीर दौरे पर, लोकसभा चुनावों का लेंगे जायजा

जानकारी देते एजैंसी ने कहा कि ईडी के श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने केनरा बैंक शाखा में धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की है। इस दौरान ईडी ने 18 कनाल भूमि और एक इमारत के रूप में कुल 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। गौरतलब है कि इस धोखाधड़ी का मामला मैसुमा पुलिस स्टेशन में 2014 में दर्ज किया गया था। केनरा बैंक की बडशाह चौक शाखा को 5.59 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने अभी तक इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। 

Sunita sarangal

Advertising