Hotels, Resorts वाले जरा सावधान! कहीं आप तो नहीं ED की रडार पर
Wednesday, Jan 22, 2025-10:20 AM (IST)

जम्मू डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के पर्यटन शहर पत्नीटॉप में लगभग 15 करोड़ रुपए मूल्य के 2 होटलों की कुर्की की है।
जानकारी के अनुसार एजेंसी ने एक बयान में कहा कि होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड को पत्नीटॉप विकास प्राधिकरण (पी.डी.ए.) की अनुमति से परे जाकर बनाया गया था। बयान के मुताबिक ई.डी. द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पी.एम.एल.ए.) के तहत होटलों को कुर्क करने के लिए एक अंतिम आदेश जारी किया गया था। इसके मुताबिक दोनों होटलों की कीमत करीब 14.93 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ेंः Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों को लेकर बड़ा Update, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए ये आदेश
ई.डी. ने धनशोधन की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी.बी.आई.) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की है, जो पी.डी.ए. अधिकारियों के अलावा पत्नीटॉप क्षेत्र में होटल, गैस्ट हाउस, रिसॉर्ट्स, कॉटेज और आवासों के विभिन्न मालिकों और निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया गया था। सी.बी.आई. द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ये होटल आवासीय भवनों के व्यावसायिक उपयोग में शामिल थे। स्वीकृत सीमा से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया गया था और निषिद्ध क्षेत्रों (घने जंगलों, कृषि क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों आदि) में अपने व्यवसाय संचालित कर रहे थे। साथ ही इन कथित उल्लंघनों की पी.डी.ए. अधिकारियों ने ‘अनदेखी' की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here